जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घरों सहित कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

Manoj Kumar
2 Min Read

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए उनके परिसरों समेत 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। गुरुवार सुबह से मलिक के दिल्ली के सोमविहार वाले फ्लैट और उनके पैतृक गांव तक छापे पड़ रहे हैं। बताया जाता है कि सत्यपाल मलिक के यहां ये छापे तब पड़ रहे हैं जब वे मैक्स अस्पताल में भर्ती है। छापेमारी पर पूर्व गवर्नर ने कहा कि में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। में किसानों के साथ हूं।

दरअसल, सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर के गर्वनर रहते किरू जलविद्युत परियोजना में 2200 करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले की जांच CBI को दी थी। किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 30 स्थानों पर सीबीआई की रेड चल रही है। मलिक का आरोप था कि उन्हें परियोजना से संबंधित दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि
मैं पिछले 3-4 दिनों से बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं। जिसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है।

Share This Article