बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र में पिछले एक माह से गुलदार के हमलों की घटनाएं थम नहीं रही हैं। रोजाना नई घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे ही एक मामला आज शनिवार को सामने आया है। बताया गया कि शनिवार सुबह क्षेत्र के ग्राम काजी वाला में शौच को गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, नगीना थाना क्षेत्र के काजा गांव निवासी मिथिलेश पत्नी हरि सिंह शनिवार सुबह शौच के लिए गई थी। तभी एक आदमखोर गुलदार ने महिला मिथिलेश के ऊपर हमला बोल दिया। मिथिलेश के शोर मचाने पर जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक महिला की मृत्यु हो गई। गुलदार के हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा गुलदार को चारों तरफ से घेर लिया है। बताया जा रहा है कि गुलदार अभी भी एक ईख के खेत में छुपा बैठा है। उधर वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप शर्मा का कहना है कि मौके पर टीम को भेजा जा रहा है। एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि उन्होंने वन विभाग की टीम व पुलिस को मौके पर भेज दिया है। वह खुद भी मौके पर पहुंच रहे हैं।