बिजनौर: पत्नी की चाकू से हत्या कर पति ने खाया जहर, दोनो में चल रहा था विवाद

2 Min Read

उत्तर प्रदेश: बिजनौर में एक व्यक्ति ने पत्नी की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के बीच में काफी समय से मुकदमेबाजी चल रही थी। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बेहोश आरोपी को अस्पताल पहुंचाया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के बुल्ला चौराहे निवासी निजामुद्दीन की शादी 16 साल पहले इसराना से हुई थी। पड़ोस के लोगों ने बताया कि उसकी अपनी पत्नी से अनबन चल रही थी। उसने 1 जनवरी को अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया था, जिससे उस पर केस चल रहा था। इसी सिलसिले में निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी को  बयान दर्ज होने के बहाने से बुलाया और मोहल्ला रागडान में रविवार सुबह करीब चार बजे निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी इसराना को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

पत्नी की हत्या करने के पश्चात निजामुद्दीन ने भी जहरीला पदार्थ का सेवन कर जान देने की कोशिश की। निजामुद्दीन की मां ने शोर मचाया तो मोहल्ले वालों ने पुलिस को फोन किया और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। सूचना पर थाना पुलिस, सीओ नगर संग्राम सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार बाजपेई मौके पर पहुंचे और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं निजामुद्दीन को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। इसराना के छोटे-छोटे पांच बच्चे हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। 

Share This Article
Exit mobile version