अमरोहा: गजरौला में ईंट-भट्ठा पर बने गड्ढे में डूबकर 4 मासूम बच्चों की मौत, डीएम-एसपी ने किया मौका मुआयना

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अफसर और विलाप करते परिजन

उत्तर प्रदेश: अमरोहा जिले के गजरौला में एक ईंट-भट्ठा पर बने गड्ढे में भरे पानी में डूब कर 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई। चारो मृतक बच्चें बिहार के जमुई जिले के रहने वाले थे। ये बच्चे अपने परिजनों के साथ भट्ठे पर ही रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए। डीएम बीके त्रिपाठी और एसपी आदित्य लांग्ने ने भी ईट भट्ठे का मुआयना किया।

दरअसल, बिहार राज्य के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर गांव निवासी मजदूर परिवार नौनेर गांव में रजब अली के ईंट भट्ठा पर काम करते हैं। बताया गया कि शुक्रवार सुबह सात बजे सौरभ पुत्र रामजी (3 वर्ष), अजित पुत्र अजय (3 वर्ष), नेहा पुत्री झगड़ू (5 वर्ष), और सोनाली पुत्री नारायण (7 वर्ष) ने परिजनों के साथ खाना खाया और सभी खेलने के लिए निकल गए। इसी दौरान चारों बच्चे ईंट भट्ठा परिसर में बने गड्ढे में भरे पानी में डूब गए। 

काफी देर तक दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच झगड़ू को गड्ढे में सौरभ का पैर दिखाई दिया। उसके शोर मचाने पर लोग दौड़ पड़े। गड्ढों से चारों को बाहर निकाला तब तक चारो बच्चो की मौत हो गई। एक साथ चार मासूमों की मौत से हड़कंप मच गया।  सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली है। बच्चों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply