उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर पुलिस ने शनिवार को एनकाउंटर में एक 50 हजार का इनामी बदमाश को मार गिराया है। इनामी बदमाश राशिद उर्फ चलता फिरता सन 2020 में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा व बुआ की हत्या में शामिल रहा था। बताया गया कि वह शाहपुर में मुठभेड़ व ककरौली थाना क्षेत्र से लूट के मामले में फरार चल रहा था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया गया कि राजस्थान के गांव चडावाव के मूल निवासी और वर्तमान में मुरादाबाद के गांव भोजपुर क्षेत्र में रहने वाले राशिद उर्फ चलता फिरता पर 2020 में क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा व बुआ की पठानकोट में हत्या में शामिल रहने का आरोप था। उसका नाम चलता फिरता इसलिए भी पड़ गया था क्योंकि वह चहल कदमी करते हुए भी घटना को अंजाम कर दिया दे दिया करता था।
सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने बताया कि शाहपुर पुलिस और एसओजी टीम की गोयला के जंगल में बाइक सवार बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग गया।वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। जिसकी पहचान राशिद के रूप में हुई। उसके पास एक बाइक, रिवॉल्वर, तमंंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ में शाहपुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार भी घायल हुए हैं।