मशहूर डांसर सपना चौधरी को लखनऊ कोर्ट ने कस्टडी में लिया, जानिए क्या है आरोप

2 Min Read

लखनऊ: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को लखनऊ कोर्ट ने सोमवार को कस्टडी में ले लिया है। सपना चौधरी यहां कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आयी थीं। वह कक्ष संख्या 204 स्थित एसीजेएम 5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुई। जहां उनको कस्टडी में लिया गया। उस पर आयोजको का पैसा लेकर कार्यक्रम में नहीं आने का आरोप है। जिसको लेकर 2018 में सपना सहित 6 लोगो पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

आपको बता दें कि सपना चौधरी का लखनऊ के स्मृति उपवन में 13 अक्‍टूबर 2018 को दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक प्रोग्राम था। प्रोग्राम में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये में टिकट बेचा गया था।प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों लोगों ने टिकट खरीदे लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं। प्रोग्राम शुरू नही होने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया।  लेकिन आयोजकों ने टिकट धारकों का पैसा वापस नहीं किया। मामले में फिरोज खान नाम के व्यक्ति ने सपना चौधरी सहित छह लोगों के खिलाफ 14 अक्टूबर, 2018 को आशियाना थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

वहीं आयोजकों का कहना था कि सपना चौधरी ने डांस शो के नाम पर लाखों रुपए जमा करवा लिए। उसके बाद भी वह कार्यक्रम में नहीं आईं जिस कारण शो रद्द करना पड़ा। आयोजकों ने सपना पर रकम हड़पने का आरोप लगाया था। कोर्ट ने 4 सितंबर 2021 को इस मामले में सपना चौधरी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी थी। हालांकि कुछ ही देर बाद कोर्ट से वारंट वापस करने का आदेश जारी हो गया जिसके बाद उन्हें कस्टडी से मुक्त कर दिया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version