बिजनौर: मां के साथ जंगल जा रही 8 वर्षीय बच्ची को उठा ले गया गुलदार, ईख के खेत में मिला शव

2 Min Read

उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र में परिजनों के साथ जंगल जा रही 8 वर्षीय बच्ची को गुलदार ईख के खेत में उठाकर ले गया, शोर मचाने पर गुलदार बच्ची को घायल अवस्था में ईख के खेत में छोड़कर भाग गया । परिजनों ने बच्ची को घायल अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नहटौर थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव निवासी तान्या पुत्री बिलंद कुमार (8 वर्ष) आज शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे अपनी माता सुनीता व अन्य लोगो के साथ चारा लेने के लिए जंगल जा रही थी। इसी दौरान अचानक ईख के खेत से निकला गुलदार बच्ची को उठाकर ईख के खेत मे घुस गया। साथियों द्वारा शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तथा शोर मचाया तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर खेत में बच्ची को तलाश किया।

ग्रामीणों को बच्ची घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर घायल अवस्था में पड़ी मिली। शोर गुल सुनकर गुलदार भाग चुका था। परिजनों व ग्रामीणों ने घायल बच्ची को सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बच्ची की मौत से परिजनों तथा ग्रामीणों में गुस्सा और गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलते ही वन विभाग के रेंजर गोविंद राम गंगवार, वन दरोगा लख्मीचंद, तेजपाल सिंह, तहसीलदार पवन शर्मा, नायब तहसीदार जितेन्द्र चाहल तथा थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोलंकी, एसएसआई कुलजीत सिंह, आदि मौके पर पहुंचे और  पीड़ित परिवार के परिजनों को समझाया तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का आश्वासन देते हुए बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।

Share This Article
Exit mobile version