USA Presidential results: दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ट ट्रंप

4 Min Read

आगरा: अमेरिका में राष्ट्रपित के चुनाव के नतीजे आ गए हैं. तमाम कयासों के बीच डोनाल्ट ट्रंप ने चौकाने वाले परिणाम में आसानी से दूसरी बार राष्ट्रपति बन गए हैं. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपित चुने गए हैं. ट्रंप के चुनाव जीतने से जहां भारत के शेयर बाजार में तेजी जारी है. खासकर भारतीय टेक्नोलॉजी शेयरों में भारी उछाल देखने को मिल रही है. ऐसा इसलिए कि आईटी कंपनियों का कारोबार अमेरिका में काफी फैला है. अपने आर्थिक हितों की वजह से मुंबई में जहां खुशी देखी जा रही है तो वहीं ताजनगरी में भी लोग ट्रंप को याद कर रहे हैं. ट्रंप का आगरा से भी खास कनेक्शन है.

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप की ताजनगरी से जुड़ी गहरी यादें हैं. जो बेहद खास हैं. फरवरी 2020 में डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड के साथ भारत की यात्रा पर आए थे. तब 24 फरवरी 2020 को डोनाल्ड ट्रंप आगरा आए थे. उन्होंने परिवार के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया था. करीब 45 मिनट से अधिक समय तक ताजमहल में घूमे थे. डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में आगरा चमकाया गया था.

ट्रंप के आगरा दौरे के दौरान सीनियर टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह ने उन्होंने ताजमहल का भ्रमन कराया था. नितिन सिंह ने बताया कि ताजमहल की खूबसूरती देख ट्रंप और मेलानिया ट्रंप मंत्र मुग्ध हो गए थे. उन्होंने जब रॉयल गेट से ताजमहल देखा तो मेलानिया एकटक से ताजमहल को निहारती रही थीं. ताजमहल विजिट के दौरान ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने ताजमहल की हिस्ट्री, उसकी पच्चीकारी और डायना सीट सहित कई सवाल किए थे. ताजमहल दीदार के बाद ट्रंप ने विजिटर बुक में ‘ताज महल हमें प्रेरणा देता है. यह भारत की संस्कृति की विभिन्नता और संपन्नता की शानदार विरासत है. थैंक्यू इंडिया’ लिखा था.

ोो (ोोो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने ताजमहल में करीब 45 मिनट से अधिक का समय बिताया था. तब उन्होंने खूब तस्वीरें भी खिंचवाईं थीं. ट्रंप और मेलानिया ने डायना सीट के पास सेंट्रल टैंक पर फोटोग्राफी कराई थी. लेकिन, दोनों ने डायना सीट पर बैठकर फोटोग्राफी नहीं कराई थी. जब ट्रंप और मेलानिया ताजमहल के मुख्य गुंबद में पहुंचे तो दोनों ने ताजमहल की पच्चीकारी और इतिहास के बारे में जानकारी ली थी. इस दौरान उन्होंने ताजमहल स्थित मुमताज और शाहजहां की कब्रें भी देखीं थी. ताजमहल से जुडे कई सवाल भी पूछे थे. इसके साथ ही हमारी टीम में शामिल दूसरे टूरिस्ट गाइड ने डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जेरेड को ताजमहल घुमाया था.

डोनाल्ड ट्रंप ने जमकर खिंचवाई थी तस्वीरें (Photo Credit; ETV Bharat)

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ताजमहल विजिट के दौरान आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से होटल अमर विलास तक 21 पॉइंट बनाए गए थे. इन पॉइंट्स पर मथुरा और लखनऊ के 3000 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दी थीं. जिसमें चरकुला नृत्य, वम नृत्य, लोक नृत्य, पाई डंडा, फरुबाई और धोबिया लोकनृत्य की अलग अलग प्रस्तुतियां दी गईं थीं. दीवारों पर पेंटिंग की गई थीं. ताज के आसपास 500 मीटर की परिधि में सिर्फ बैटरी चलित स्वीकृत वाहन ही चले थे.

Share This Article
Exit mobile version