ब्राजिल: मशहूर इंफ्लूएंसर का छोटी उम्र में निधन, पहले सोरायसिस और अब हार्ट अटैक ने ली जान

2 Min Read

 

Mila De Jesus Passes Away: ब्राजील की मशहूर वेट इंफ्लूएंसर ने बेहद छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मिला डी जीसस का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है। मिला डी जीसस की बेटी अन्ना क्लारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

जीसस के निधन से फैंस बेहद दुखी हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

जीसस की बेटी ने दी जानकारी

मिला डी जीसस की बेटी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं अन्ना क्लारा बेहद दुख के साथ इस पोस्ट को शेयर कर रही हूं। मेरी मां का निधन हो गया है और पूरा परिवार इससे बेहद दुखी है। मेरी मां के लिए प्रार्थना करें और हमें ऐसे ही दुआ देते रहें। साथ ही हमारे लिए प्रार्थना करना भी जारी रखें। आप सबका इसके लिए बहुत धन्यवाद। इसके अलावा जीसस के बेटे ने भी अपनी मां के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि मां मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और अब आप आराम करें। आपके जैसा प्यार मुझे कोई नहीं कर सकता। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें।

कौन थी मिला डी जीसस?

बता दें कि मिला डी जीसस ब्राजील की फेमस वेट इंफ्लूएंसर थी। उन्होंने कड़ी मेहनत से वजन को कंट्रोल किया था। हालांकि बीते साल उन्हें सोरायसिस का सामना करना पड़ा था। इसके बारे में उन्होंने अक्टूबर में कहा था कि वो तीन महीने से सोरायसिस को झेल रही है। इससे उनकी बॉडी के 80 प्रतिशत हिस्से पर गंभीर असर हुआ है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनके 60,000 फॉलोअर्स है। सोरायसिस को ठीक करने के लिए जीसस ने बहुत मेहनत की, लेकिन अब हार्ट अटैक ने उनकी जिंदगी छीन ली।

Share This Article
Exit mobile version