इजराइल की चेतावनी के बाद अस्पताल छोड़कर भाग गए डॉक्टर‚ ICU वार्ड में सड़ी-गली हालत में मिल रहे हैं नवजातों के शव

7 Min Read
तस्वीर गाजा के अल-नासेर अस्पताल की है, जहां लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर बच्चे का सड़ा हुआ शव नजर आ रहा है।

गाजा के अल-नासेर अस्पताल से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आयी है। यहां लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे करीब 4 नवजातों की मौत के बाद उनके शव सड़ी हुई हालत में मिले हैं। अमेरिकी मीडिया हाउस CNN की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन के चलते डॉक्टरों को अस्पताल खाली कर जाना पड़ा था। बच्चों को ICU की जरूरत होने की वजह से वो उन्हें साथ नहीं ले जा सके।

तस्वीर गाजा के अल-नासेर अस्पताल की है, जहां लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर बच्चों के सड़े हुए शव नजर आ रहे है।

जैसे ही अस्पताल में फ्यूल खत्म हुआ तो ICU में मशीनों ने काम करना बंद कर दिया। इससे बच्चों की मौत हो गई और उनके शरीर सड़ गए। बच्चों के बेड पर अब भी दूध की बोतल और डायपर पड़े हुए हैं। तस्वीरे देखकर किसी का दिल दहल सकता है।

UAE के एक मीडिया हाउस अल माशद के पत्रकार मोहम्मद बालूशा ने ये वीडियो शेयर किया। इसमें करीब 4 नवजातों के सड़े हुए शव नजर आए। कुछ के शवों में अब भी अस्पताल की मशीनों के तार जुड़े हुए हैं। उनके शरीर पर मक्खियां और कीड़े रेंगते नजर आए।

बता दें कि सीजफायर से पहले अल-नासेर अस्पताल के पास इजराइली सेना और हमास के बीच मुठभेड़ तेज हो गई थी। IDF ने दावा किया था कि हमास के लड़ाके अस्पताल के नीचे सुरंगों में छिपे थे। यहीं से वो ऑपरेट कर रहे थे।

गाजा की सबसे पुरानी मस्जिद पर हमला, अब तक 104 मस्जिदें तबाह
इजराइली सेना ने शुक्रवार देर रात गाजा की सबसे पुरानी ओमारी मस्जिद पर हमला किया। इससे मस्जिद का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया। BBC के मुताबिक इस मस्जिद को 7वीं सदी में बनाया गया था। इस हमले के बाद हमास ने UNESCO से ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही है।

गाजा में अब तक 104 मस्जिदें तबाह हो चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में गाजा में करीब 310 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजराइली सेना को गाजा के एक स्कूल के क्लासरूम के नीचे सुरंगें मिली हैं। उधर, UNSC में सीजफायर का प्रस्ताव खारिज हो गया।

अमेरिका ने इसके खिलाफ शुक्रवार को वीटो का इस्तेमाल किया। दरअसल, अमेरिका का कहना है कि सीजफायर से हमास को फायदा होगा और वो हमले के लिए हथियार जुटा लेंगे। यह प्रस्ताव UAE ने पेश किया था।

सुरंग मस्जिद तक जाती है
इजराइली सेना शेजैया शहर में रेड कर रही थी। तभी एक स्कूल के अंदर हमास आतंकी उनसे भिड़ गए। यहां गोलीबारी के बाद सेना को क्लासरूम के नीचे सुरंगें मिलीं। सेना का कहना है कि एक सुरंग पास बनी एक मस्जिद तक जाती है। आतंकी स्कूल और मस्जिदों से हमला कर रहे हैं। जंग में अब तक 200 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज तबाह हुए हैं।

जंग में आंखें गंवा रहे इजराइली सैनिक
7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग में कई इजराइली सैनिक आंखें गंवा चुके हैं। इसके अलावा कुछ सैनिकों को गंभीर चोटें आई हैं। कुछ की सर्जरी की गई है। यरुशलम पोस्ट ने यह जानकारी दी है।

आंखें खराब होने की वजह क्या

  • इजराइली मीडिया हाउस केएएन के मुताबिक गाजा में जंग लड़ने वाले कई इजराइली सैनिकों की आंखों में गंभीर जख्म पाए गए हैं। एक महीने में करीब 40 इजराइली सैनिक आंख में चोट का शिकार हुए।
  • इस रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 15% सैनिक ऐसे हैं, जिन्हें एक या फिर दोनों आंखों की रोशनी गंवानी पड़ सकती है। कुछ के साथ तो यह हो भी चुका है। इसकी वजह यह है कि जंग के शुरुआती दौर में इजराइली सैनिकों ने प्रोटेक्टिव गियर खास तौर पर स्पेशल बैटल ग्लासेज का इस्तेमाल नहीं किया।
  • कुछ सैनिकों की आंखों में छर्रे लगे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने फायरिंग के दौरान ग्लासेज नहीं पहने और गन से गोली निकलने के बाद जो जहरीला धुआं या बारूद निकलता है, वो उनकी आंखों में चला गया।
  • इजराइल के सोरोका मेडिकल सेंटर ने सैनिकों के लिए स्पेशल बैटल गियर बनाए हैं। पिछले महीने इजराइली सरकार ने कहा था- हमारे सैनिकों के पास किसी प्रोटेक्टिव गियर की कमी नहीं है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जंग के बाद गाजा की कमान फिलिस्तीन अथॉरिटी को देना मसले का हल नहीं है। (फाइल)

फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री से नाखुश नेतन्याहू
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि जंग खत्म होने के बाद फिलिस्तीन अथॉरिटी ऑर्गनाइजेशन (PLO) उन्हें मंजूर नहीं है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जंग के बाद गाजा की कमान फिलिस्तीन अथॉरिटी को देना मसले का हल नहीं है।

दरअसल, शुक्रवार को फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद सातायेह ने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जंग के बाद वो गाजा का शासन संभालने के लिए तैयार हैं और इसमें हमास को भी साथ लिया जा सकता है।

सातायेह ने माना था कि बैकडोर डिप्लोमैसी के तहत गाजा में जंग के बाद के हालात को लेकर उनकी अमेरिका के साथ बातचीत जारी है। उन्होंने ये भी माना कि जंग के बाद की सरकार में हमास को सख्त शर्तों के साथ जगह दी जा सकती है।

नेतन्याहू ने इस मसले पर दो टूक जवाब दिया। कहा- जंग के बाद कोई हमास नहीं बचेगा। मैं ये भी साफ कर देना चाहता हूं कि फिलिस्तीन अथॉरिटी भी इस मसले का हल नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version