उत्तर प्रदेश : औरैया जिले में एक शिक्षक की पिटाई से 10वीं के दलित छात्र की सोमवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को की गिरफ्तारी की बात कह दी जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव करते हुए पुलिस जीप में आग लगा दी।
ओरैया जिले के अछल्दा के बैशौली गांव निवासी राजू दोहरे का बेटा निखिल (15) आदर्श इंटर कॉलेज में कक्षा दस का छात्र था। 13 सितंबर को सामाजिक विज्ञान के शिक्षक अश्वनी सिंह ने टेस्ट लेने के नाम पर छात्र की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्र की हालात खराब होने से हड़कंप मच गया था। छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसको सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद एसपी व सीओ छात्र के कॉलेज व घर पहुंचे और मौजूद लोगों से पूछताछ की।
छात्र की मौत से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। रात साढ़े सात बजे पुलिस ने छात्र निखिल के शव को रखने के लिए मौके पर ही ताबूत मंगवा लिया। ताबूत के आते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों की गिरफ्तारी की बात कही तो लोग अक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव से वहां कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस बीच अक्रोशित लोगों ने एक पुलिस जीप में आग लगा दी।
पथराव और आगजनी के बाद हरीगंज मोहल्ले के लोग घरों में दुबक गए। बाजार बंद हो गए। रात नौ बजे के करीब आईजी प्रशांत कुमार, जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, एसपी चारू निगम भी मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। घटना को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे कस्बे में मार्च किया।