UP पुलिस ने मेरे पति को फर्जी मुठभेड़ मारा है: उस्मान चौधरी की पत्नी‚ सीएम योगी को बताया जिम्मेदार

2 Min Read
उस्मान की पत्नी
उस्मान की पत्नी

प्रयागराज: उमेश पाल और दो सिपाहियों की दिनदहाड़े हत्या करने वाले दो शूटरों को अभी तक यूपी पुलिस ने मुुुठभेड में मार गिराया है। इनमें सोमवार को मारे गए शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी को को लेकर मामला गंभीर होता जा रहा है। वजह यह है कि मुठभेड़ को लेकर उस्मान के परिजन अक्रोशित हैं और पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगा रहे हैं।  परिजनों का कहना है कि पुलिस ने जबरन उसे मुठभेड़ के नाम पर मारा है।

विजय चौधरी के परिजनों का कहना है कि वह एक निजी कंपनी के लिए अपनी गाड़ी चलाता था और उसका अतीक गैंग से कोई लेना देना नही है। 

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर उस्मान के परिजन उसे बेकसूर बता रहे हैं. उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही को पहली गोली मारने के आरोपी उस्मान उर्फ विजय चौधरी को पुलिस ने कौंधियारा इलाके में हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. उस्मान के मुठभेड़ में ढेर किए जाने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस पर बिना वजह मुठभेड़ के नाम पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

 

सीएम योगी आदित्यनाथ को कार्रवाई के लिए जिम्मेदार बतायाः शूटर की पत्नी का सुहानी का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेकसूर पति को मुठभेड़ में मारा है. इसके साथ ही सुहानी इस पूरी कार्रवाई के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि कानून लोगों की रक्षा के लिए होता है, जबकि यहां कार्रवाई के नाम पर मुठभेड़ में मौत के घाट उतारा जा रहा है. इसके साथ ही मुठभेड़ में मारे गए उस्मान की पत्नी सुहानी ने कहा कि पुलिस उसका भी एनकाउंटर कर दे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version