UP: हापुड़ में भीषण सड़क हादसे में बच्ची सहित 4 की मौत, एक घायल, सीएम योगी ने जताया दुःख

2 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार

उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में नए बाईपास पर एक रसूलपुर कट के पास एक कार सड़क किनारे खड़े केंटर में घुस गई। इस भीषण दुर्घटना में एक बच्ची समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बच्ची घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली की ओर जा रही थी। मृतकों के बारे में जानकारी की जा रही है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट किया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार अलसुबह गढ़मुक्तेश्वर से एक कार दिल्ली की ओर जा रही थी। रसूलपुर कट के पास कार चालक गाड़ी का संतुलन नहीं बना पाया और सड़क किनारे खड़े केंटर से टकरा गई। इस बीच पीछे से आ रहा एक अन्य केंटर भी कार से भिड़ गया। दोनों केंटरों के बीच कार फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते ही वहां से गुजर रहे लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की बॉडी को गैंस वेल्डर से कटवाकर काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। इस हादसे में एक बच्ची सहित 4 लोगो की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर घायल को अस्पताल भिजवाया। 


बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि कार के नंबर से उसके मालिक के बारे में जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मृतकों के बारे में जानकारी हो सकती है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मी की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version