UP: महाशिवरात्रि पर गंगा में स्नान के दौरान MBBS के पांच छात्र बहे, दो को बचाया, 3 लापता

2 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि के अवसर पर बदायूं में शनिवार को गंगा में स्नान करने के दौरान MBBS के पांच छात्र बह गए। इनमें से दो छात्रों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जबकि तीन का पता नहीं चला है। छात्रों के डूबने की घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर, सीओ व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गोताखोर की टीम लापता छात्रों की तलाश में जुटी है। 


जानकारी के अनुसार, उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट पर शनिवार दोपहर को MBBS के पांच छात्र अंकुश गहलोत 23 वर्ष निवासी भरतपुर राजस्थान, प्रमोद यादव 22 वर्ष निवासी गोरखपुर, नवीन सेंगर 22 वर्ष निवासी हाथरस, पवन यादव 24 वर्ष निवासी बलिया, जयप्रकाश मौर्य 26 वर्ष निवासी  जौनपुर गंगा में स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान अचानक सभी छात्र गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

नदी में छात्रों को डूबता देखकर गंगा घाट पर मौजूद गोताखोर इनको बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े। गोताखोरों ने दो छात्रों अंकुश गहलोत और प्रमोद यादव को बचा लिया। जबकि गायब तीनों छात्रों को गोताखोर स्टीमर की मदद से नदी में तलाश कर रहे हैं। जिनका अभी तक कोई पता नही चला है। छात्रों के डूबने की सूचना पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version