लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि केंद्र की योजना के तहत आने वाले अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को पहली जनवरी 2023 से एक वर्ष के लिए निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है।
खाद्य आयुक्त ने बताया कि पहली जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक की अवधि तक सभी पात्र परिवारों को चावल, गेहूं और मोटा अनाज मुफ्त दिया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो खाद्यान्न (14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल) प्रति माह दिया जाता है।