UP के प्रयागराज,आगरा, और गाजियाबाद जिलों में भी लागू होगा कमिश्नरेट सिस्टम

2 Min Read

लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के तीन और ज़िलों (प्रयागराज आगरा और  गाजियाबाद) को कमिश्नरेट बनाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। तीनों कमिश्नरेट में आज ही कमिश्नर की तैनाती होगी। योगी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में कुल 16 प्रस्ताव मंजूर किए गए। जिनमे परिवहन विभाग के भी तीन प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं।

योगी सरकार की शुक्रवार को हुई महत्वपूर्ण केबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिनमे प्रयागराज आगरा और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति होगी। वहीं बैठक में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 23 बड़े शहरों के बस स्टैंड पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे। लखनऊ, आगरा, प्रयागराज में दो दो बस स्टैंड शामिल है। जिनको हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यात्रियों के ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था होगी। रेस्तरां और बाजार भी होगा। भविष्य में सभी 75 जिलो में इसे लागू किया जाएगा।

वाराणसी से हल्दिया तक जल परिवहन के लिए 15 जेटी बनाई जाएगी। सस्ते में यात्रा और परिवहन की सुविधा मिलेगी। चन्दौली में जेटी पर रेल, बस और जल परिवहन से माल भेजने की सुविधा होगी। इसके लिए चन्दौली में सिंचाई विभाग की जमीन भी परिवहन विभाग को मिलेगी। इसके साथ ही कैबिनेट से स्क्रैप पॉलिसी को भी मंजूरी मिली है। स्क्रैप व्यापार के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। कमर्शियल वाहन को स्क्रैप  कराकर नए वाहन खरीदने पर पंजीकरण टैक्स में 15 प्रतिशत छूट मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version