उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले में आदमखोर गुलदार का कहर जारी है। अब नगीना क्षेत्र के जंगल में गुरुवार शाम लगभग 5 बजे चारा काटने गए एक 23 वर्षीय युवक को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। युवक के साथ उसके पिता भी थे, लेकिन जब तक वह गुलदार से अपने बेटे को बचाते गुलदार ने युवक के पेट पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। गुलदार के हमले की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और वन विभाग की लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम तेलीपुरा निवासी जेविंदर सिंह अपने पुत्र संदीप उर्फ विक्रांत पास के गांव जलालपुर स्थित अपने खेत में गुरुवार की शाम 5 बजे चारा काटने के लिए गए थे। अपने खेत से चारा काटते समय बराबर के गन्ने के खेत से निकलकर आदमखोर गुलदार ने संदीप पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर लगभग गन्ने के खेत में ले गया। संदीप के पिता तुरंत चारा काटने वाली दराती लेकर गुलदार के पीछे-पीछे दौड़े लेकिन तब तक गुलदार ने उसके पेट पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
जेविंदर ने रोते बिलखते मामले की सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही आसपास के हजारों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों व मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक वन विभाग के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होती तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाएगा। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पूरे मामले से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।