UP के इस शहर में सड़क पर थूकने और कूड़ा फेकने पर लग सकता है भारी जुर्माना

आँखों देखी
1 Min Read
थूकने पर जुर्माना
थूकने पर जुर्माना

मोहित भारद्वाज/आंखों देखी-  आप सड़क से निकल रहे हैं और जहां-तहां थूकने के आदी हैं या इधर-उधर कूड़ा फेंकना आपकी आदत बन चुकी है तो हो जाइए सावधान।  इस आदत के खमियाजे के रूप में भारी जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। संभल जनपद में ऐसे लोगों के खिलाफ ना सिर्फ चालान की कार्यवाही हो सकती है बल्कि 100रूपए से लेकर 3000 रूपए तक का भारी जुर्माना भी उनसे वसूला जा सकता है।

शासन के निर्देश पर 4 मार्च से अभियान शुरू हो रहा है जिसे लेकर संभल प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है।  प्रशासन तयारियो में जुट गया है। इस मामले पर संभल के अधिशासी अधिकारी रामपाल ने बताया कि शासन के देश पर 4 मार्च से अभियान चालू किया जाएगा।  जिसमें डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ-साथ, चालान की भी कार्यवाही की जाएगी।शासन की गाइडलाइन के अनुसार संभल प्रशासन तैयारियों में जुट गया है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply