Sambhal: गुरुवार को नगर चन्दौसी के रेलवे स्टेशन परिसर में अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में युवा व्यापारियों द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें 15 दिन पूर्व रेलवे महाप्रबंधक मुरादाबाद को व्यापार मण्डल द्वारा रेलवे विभाग से सम्बंधित व्यापारिक और सामाजिक समस्याओं को लेकर मांगपत्र दिया गया था जिसके पूर्ण न होने पर धरना प्रदर्शन किया।
नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने बताया चन्दौसी से होकर आगरा और दिल्ली को जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करने तथा दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस में जनरल बोगी लगाने एवं चंडीगढ़-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में रेलवे द्वारा 10 में से 7 जनरल बोगी के खत्म किये जाने पर उनको पुनः शुरू कराने की प्रमुख मांगो को रखा गया था।
प्रदेश मन्त्री शाहआलम मंसूरी ने कहा कि रेलवे विभाग द्वारा 1 मार्च से पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने के आश्वासन पर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा धरना समाप्त किया गया। साथ ही अन्य मांगों पर रेलवे विभाग द्वारा विचार करके जल्द ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि रेलवे विभाग ने 1 मार्च से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन नहीं किया गया तो व्यापार मण्डल अपनी रणनीति के तहत जनआंदोलन हेतु बाध्य होगा।
यह भी पढ़ें- चंदौसी में व्यापारी पर एसिड अटैक, घटना की जांच में जुटी पुलिस
सांकेतिक धरने में प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूरी, नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल, अतुल कशयप, सावन शर्मा, मुदित गर्ग, तुषार क्रिस्टल, मोहम्मद मुजीव, कुशाग्र अग्रवाल, विक्की रस्तौगी, मोहम्मद राशिद, विष्णु रस्तौगी, प्रियांशु वार्ष्णेय, राजा कुरैशी आदि युवा व्यापारी मौजूद रहे।
मोहित भारद्वाज
संभल/आंखो देखी