मोहित भारद्वाज\सम्भल। भारतीय किसान यूनियन असली ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर एसडीएम व थाना नखासा के पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अभद्र व्यवहार के चलते जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की।
भाकियू असली के कार्यकर्ता किसानों से हुई बदसलूकी के खिलाफ जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी व थाना नखासा के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन दिया।
उनका आरोप है कि ग्राम भरवाड़ा में टंकी की पाइप लाइन का कार्य जारी है मानकों के अनुरूप काम होने का हवाला किसानों द्वारा मांगे जाने पर किसानों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए किसानों के साथ एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी थाना नखासा के दरोगा द्वारा बदतमीजी की गई। भारतीय किसान यूनियन असली के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम व दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया है।
जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने बताया कि कल एसडीएम संभल ग्राम भरवाड़ा गए थे वहां गांव गांव टंकी बनाई जा रहीजिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने बताया कि कल एसडीएम संभल ग्राम भरवाड़ा गए थे वहां गांव गांव टंकी बनाई जा रही है वहां रास्ता खोद कर पाइप लाइन डाली जा रही है।
गांव वालों ने वहां विरोध किया था और यह जानना चाहा था कि काम मानक के अनुसार हो रहा है या नहीं इसी को लेकर किसानों के ऊपर बदतमीजी करने का आरोप लगाया गया। कल एसडीएम संभल व थाना नखासा के दरोगा वहां पहुंचे और एसडीएम के इशारे पर किसानों से बदतमीजी की गई। इसी के विरोध में आज हम यहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और हम एसडीएम और दरोगा के खिलाफ कार्यवाही चाहते हैं।