मेरठ: सुभारती कालेज में बीडीएस की छात्रा ने की लाईब्रेरी की छत से कूदकर जान देने की कोशिश

2 Min Read

संवाददाता: नीरज गोला

मेरठ: बुधवार को सुभारती में बीडीएस की छात्रा ने कालिज के ही एक छात्र द्वारा चांटा मारने के चलते लाईब्रेरी की छत से कूदकर जान देने का प्रयास किया। छात्रा गंधीर हालत में आईसीयू में जिंदगी व मौत से जूझ रही बताई गयी है ।

मेरठ के रसीदनगर थाना लिसाड़ी गेट के अरशद शेख की पुत्री वानिया शेख बाईपास स्थित सुभारती में बीडीएस की पढाई कर रही है। वानिया शेख का ये दूसरा वर्ष है। बुधवार को वानिया शेख घर से वानिया पढाई साथ कक्षा में छात्रों के साथ कॉलिज गयी थी। बताया गया है कि दोपहर बाद वानिया का कॉलिज के ही एक छात्र से कुछ विवाद हो गया। चर्चा यह II है कि छात्र ने वानिया शेख को चांटा मार दिया। छात्र द्वारा चांटा मारने से वानिया शेख काफी गुस्से में थी।

सूत्रों के अनुसार छात्र द्वारा उसके साथ की गयी घटना के बाद वानिया शेख कालिज कैम्पस में स्थित लाइब्रेरी की चौथी मंजिल पर पुंची। सूत्रों के अनुसार लाईब्रेरी के गार्ड ने उसको काफी रोकने का प्रयास किया लेकिन वह छत पर पहुंचने में सफल हो गयी और वहा से जान देने की खातिर कूद ही गयी । छात्रा के कालिज की छत से कूदने पर वहां अफरा तफरी मच गयी। छात्रा के कालिज की लाईब्रेरी से कूदने पर वह गंधीर रूप से घायल हो गयी। जिसके बाद तुरंत उसे आईसीयू में भरती कराया गया।

घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुची और जानकारी कर उनके परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर छात्रा के परिजन थी मौके पर पहुंच गये है।वहीं थाना जानी प्रभारी राजेश काम्बोज ने बताया बीडीएस की एक छात्रा का बिल्गि से गिरकर घायल होने की जानकारी मिली है। छात्रा की हालत गंधीर है वह घटना के संबंध में कुछ बताने की स्थिति में नही है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version