मेरठ। टीचर की पिटाई से आहत 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइड‚ स्कूल में परिजनो का हंगामा

मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के आर्य नगर के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल का है। बुधवार को छात्रा ने दोपहर में घर पर सुसाइड कर लिया। आज गुरुवार को छात्रा की बुआ की बेटी प्रतीक्षा व परिजन मिलकर स्कूल में हंगामा करने पहुंचे हैं। प्रतीक्षा का आरोप है कि स्कूल में बहन के साथ पिटाई की गई, टीचर ने मारा इसलिए उसने यह सुसाइड अटेम्पट किया है।

4 Min Read

मेरठ। मेरठ में 12वीं की छात्रा भूमि अरोड़ा ने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल में छात्रा की पिटाई की गई थी। इससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। छात्रा के परिजन और रिश्तेदार मिलकर स्कूल का घेराव करने पहुंचे हैं। परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल और टीचर पर छात्रा की पिटाई का आरोप लगाया है।

मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के आर्य नगर के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल का है। बुधवार को छात्रा ने दोपहर में घर पर सुसाइड कर लिया। आज गुरुवार को छात्रा की बुआ की बेटी प्रतीक्षा व परिजन मिलकर स्कूल में हंगामा करने पहुंचे हैं। प्रतीक्षा का आरोप है कि स्कूल में बहन के साथ पिटाई की गई, टीचर ने मारा इसलिए उसने यह सुसाइड अटेम्पट किया है।

छात्रा की मां सरधना रोड पर चिकित्सक के दवाई लेने के लिए गई थी। जब देर शाम के समय मां घर पहुंची तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है। जिसके बाद मां ने दीवार से झांककर देखा तो छात्रा का शव पंखे से लटका हुआ था। घटना के समय छात्रा घर पर अकेली थी। बेटी के शव को पंखे से रखा देख मां के होश उड़ गए। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। परिजन छात्रा को लेकर पास के अस्पताल में दौड़े।

स्कूल में पहुंचे पैरेंट्स का रो रोकर बुरा हाल
स्कूल में पहुंचे पैरेंट्स का रो रोकर बुरा हाल

जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई करें छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल की डांट, मारपीट से परेशान होकर बेटी ने यह सुसाइड का कदम उठा लिया। गुरुवार को परिजनों ने प्रिंसिपल के घर पर हंगामा किया।

नोएडा में जॉब करता है भाई

स्कूल में हंगामा करने पहुंचे छात्रा के परिजन

अंबेडकर रोड सदनपुरी निवासी शम्मी अरोड़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी रितु अरोड़ा, बेटा कनिष्क व एक बेटी भूमि अरोड़ा थी। बेटी भूमि शिवलोकपुरी एक स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। वहीं छात्र के पिता रेलवे में अटेंडर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं भाई नोएडा में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। पत्नी हाउसवाइफ है।

पैरेंट्स का आरोप टीचर की पिटाई से परेशान होकर बेटी ने यह कदम उठाया

परिजनों के अनुसार बुधवार को छात्रा स्कूल गई थी। जहां स्कूल प्रधानाचार्य ने छात्रा को सबके सामने डांट दिया था। वहीं परिजनों ने मारपीट का भी आरोप लगाया। इसके बाद छात्रा घर चली गई थी। वहीं हंगामे की सूचना पर मौके पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस भी पुलिस पहुंची है। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी दोनों पक्षों को सुना जा रहा है इसके बाद ही सही जानकारी मिलेगी कि पूरा मैटर क्या है

पहले बंद भी हुआ है स्कूल

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में परिजनों का हंगामा

थाना पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि भूमि अरोड़ा पुत्री समी सिंह अरोड़ा निवासी सदनपुरी। छात्रा ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी। मंगलवार दोपहर चलगभग साढ़े चार बजे छात्रा ने सुसाइड कर लिया। स्कूल की प्रिंसिपल सरिता मांगलिक ने छात्रा को डांटा जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पहले भी स्कूल में इस तरह स्टूडेँट्स की पिटाई के मामले आ चुके हैं। जिसके बाद स्कूल बंद भी हुआ था। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version