सर्व सम्मति से पत्रकार संगठन कैराना’ के अध्यक्ष चुने गए संदीप इन्सां,

3 Min Read

कैराना। सहज एवं विनम्र स्वभाव के धनी पत्रकार संदीप इन्सां को कस्बे के प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन कैराना का अध्यक्ष चुना गया है। संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका कार्यकाल आगामी 01 जनवरी से शुरू होकर 31 दिसंबर 2025 तक रहेगा। नवनियुक्त अध्यक्ष 29 दिसंबर को कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर स्थित अंबा मैरिज होम में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।

बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर केनरा बैंक शाखा के निकट चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर संगठन के कलमवीरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मामचंद चौहान एवं संरक्षण ताराचंद सैनी ने किया। इस दौरान संगठन के भावी अध्यक्ष के नाम पर विचार-विमर्श किया गया। गहन मंथन के उपरांत पत्रकार संदीप इन्सां को सर्वसम्मति से संगठन का अध्यक्ष चुन लिया गया। संदीप इन्सां के अध्यक्ष चुने जाने पर साथी मीडियाकर्मियों ने उनका पुष्प-मालाओं से अभिनंदन किया। इसके अलावा, वरिष्ठ पत्रकार महराब चौधरी एवं सुधीर चौधरी को उनका संरक्षक बनाया गया है। बैठक का कुशल संचालन कर रहे पत्रकार संगठन कैराना के वर्तमान अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष आगामी 29 दिसंबर को कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित अंबा मैरिज होम में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना प्रशंसनीय योगदान प्रदान करने वाले कस्बे के वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील धीमान, यूसुफ त्यागी, मेहरबान अली कैरानवी, अंसार सिद्दीकी, सलीम फारूकी, अहसान सैफी, सन्नी गर्ग, इरफान चौधरी, दीपक बालान, वाजिद अली, फिरोज खान, पुनीत गोयल, आशीष सैनी, फारूख फरीदी, स्वदेश चौधरी, अनुज रावल एडवोकेट, राहुल चौधरी, सागर चौधरी, गौरव चौहान, अभय चौधरी, देवराज चौहान, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
——————–

व्यवहार कुशल व्यक्ति है संदीप इन्सां

बुधवार को पत्रकार संगठन कैराना के वर्ष-2025 के लिए अध्यक्ष चुने गए संदीप इन्सां ब्लॉक क्षेत्र के गांव कण्डेला के निवासी है। वह सहज एवं विनम्र स्वभाव के धनी है। नवनियुक्त अध्यक्ष अपनी व्यवहार कुशलता के चलते मीडिया जगत से इतर समाज के अन्य वर्गों में भी खास पकड़ रखते है। उनके अध्यक्ष चुने जाने पर शुभचिंतकों द्वारा शुभकामनाएं ज्ञापित किये जाने का सिलसिला जारी है।
———————

संगठन व समाज के लिए समर्पित रहेगा प्रत्येक क्षण:संदीप

पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष चुने गए संदीप इन्सां का कहना है कि साथियों ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके लिए संगठन के सभी बन्धुओं का वह ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते है। कहा कि उनके कार्यकाल का प्रत्येक क्षण संगठन, राष्ट्र व समाज की सेवा को समर्पित रहेगा। उन्होंने संगठन के सभी साथियों को एकता के सूत्र में पिरोकर साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है।

 

सलीम फारूकी-संवाददाता

Share This Article
Exit mobile version