मेरठ: सिपाही ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

2 Min Read
#image_title

संवाददाता: टी सी गौतम

मेरठ: खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में स्थित पीएसी 44वीं वाहिनी में तैनात एक सिपाही ने बीते शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को अस्पताल में उपचार के दौरान उस  सिपाही की मौत हो गई। सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। उसके परिजनों का तो रोकर बुरा हाल है।

खरखौदा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के अनुसार, काशीराम पुत्र मलखान सिंह निवासी गांव बकार, थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर 2021 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। फिलहाल वह सिपाही के पद पर बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में पीएसी 44वीं वाहिनी में तैनात था। शुक्रवार शाम को पीएसी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि उक्त सिपाही ने अपनी बैरक में ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को गंभीर हालत में मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।

शनिवार को सुबह आठ बजे उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अपने साथ गांव ले गए। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक जहरीला पदार्थ खाने का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है। सिपाही के परिजनो का रोरोकर बुरा हाल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version