लखीमपुर तिकुनिया मामला: आशीष मिश्रा ‘टेनी’ समेत 13 आरोपियों पर चलेगा किसानों की हत्या का केस

2 Min Read

उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा में मारे गए 8 लोगो के मामले में मुख्य आरोपी और केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा समेत 13 आरोपियों पर हत्या का केस चलेगा। मामले में 16 दिसंबर से मामले का ट्रायल शुरू होगा। हिंसा में मारे गए लोग केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के ऊपर एक एसयूवी गाड़ी चढ़ा दी थी। उस एसयूवी में केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा बैठे हुए थे। इस मामले में 8 लोगो की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद गुस्से से भरे किसानों ने वाहन चालक और भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों और विपक्षी दलों के प्रदर्शनों के बाद हुई हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हुई थी। हालांकि पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, घटना में चार किसानों की एक एसयूवी से कुचल कर मौत हो गई थी, जिसमें आशीष मिश्रा बैठे हुए थे। यूपी चुनाव के बाद आशीष मिश्रा जमानत पर बाहर आ गया था। जमानत पर आशीष मिश्रा की रिहाई का मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत रद्द करते हुए ये केस इलाहाबाद हाईकोर्ट में नए सिरे से विचार के लिए भेज दिया था। इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत याचिका रद्द कर दी थी।  

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version