गाजियाबाद। थाने में बंद 12वीं की छात्रा ने अपनी गर्दन पर चलाया ब्लेड‚ पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

2 Min Read

गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन के वॉशरूम में एक लड़की ने ब्लेड से अपनी गर्दन पर वार कर दिया। दिल्ली की रहने वाली 12वीं की छात्रा ने थाने के वॉशरूम के अंदर अपनी गर्दन पर ब्लेड से हमला कर दिया। छात्रा शालीमार गार्डन क्षेत्र के रहने वाले अपने दोस्त से मिलने आई थी।

छात्रा ने किया हंगामा

दोस्त ने बात करने से मना किया तो छात्रा ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस पहुंची और सबको थाने लाया गया। इसी दौरान किशोरी वॉशरूम में घुस गई और ब्लेड से अपनी गर्दन पर हमला कर दिया।

सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती

थाना शालीमार गार्डन प्रभारी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाली 12वीं की छात्रा गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने आई थी। दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। किशोर ने जब छात्रा से बात करने से मना कर दिया तो छात्रा हंगामा करने लगी।

दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला

इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची सभी को थाने ले आई। इसी दौरान किशोरी बहाना बनाकर थाने के वॉशरूम में घुस गई। वहां उसने ब्लेड से अपनी गर्दन पर हमला कर दिया। इसके बाद दरवाजा तोड़कर छात्र को बाहर निकल गया।

पुलिस ने छात्रा की मां के साथ भेजा दिल्ली

​​​​​​​जहां से उसे पहले श्रेया फिर यशोदा अस्पताल भेजा गया। इसी दौरान पुलिस ने फोन करके छात्रा की मां को बुला लिया। इलाज करवा के छात्र को उसकी मां के साथ दिल्ली भेज दिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version