शामली: मेडिकल स्टोर संचालक से 50 हजार की रिश्वत मांगते हुए कैमरे में कैद हुई महिला ड्रग इंस्पेक्टर

4 Min Read
महिला ड्रग इंस्पेक्टर का मेडिकल स्टोर का वीडियो वायरल.

शामली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में घूसखोरी किस कदर है इसका जीता जागता एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शामली जनपद में तैनात महिला ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय एक मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के लिए पहुंची थी। जहां पर वह घूसखोरी की बात कर रही है और घूस न देने पर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने की बात कर रही है। वहीं यूपी में भ्रष्टाचार का किस कदर है इसका जिक्र मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने भी खुले मंच से किया था। बालियान का यह बयान शामली ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय की वायरल वीडियो ने सिद्ध कर दिया है।

दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शामली का है जहां पर निधि पांडेय नाम की ड्रग इंस्पेक्टर काफी लंबे समय से शामली में तैनात है। लम्बे समय पहले ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय की शामली जनपद में पहली पोस्टिंग हुई थी। पोस्टिंग के बाद से ही ड्रग इंस्पेक्टर ने अपने कारनामे दिखाना शुरू कर दिया था। जिसके चलते शामली जनपद के कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने निधि पांडेय के खिलाफ जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र भी दिया था। लेकिन कोई भी उचित कार्यवाही नही हुई। जिसमें वह कई बार सुर्खियों में रही है। वहीं अब ड्रग इंस्पेक्टर का घूस मांगते एवं मेडिकल स्टोर संचालक को धमकाते वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मेडिकल स्टोर के अंदर निधि पांडेय खड़ी है और हाथ में कुछ कागज भी लिए हुए हैं। वहीं निधि पांडेय के साथ उसका कर्मचारी कहता है कि मैडम इसने सब्जी मंडी लगा रखी है।

कभी 25000 कहता है तो कभी 30000 कहता है। वही ड्रग इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोर संचालक को धमकाते हुए कहती है कि मुझसे बहस मत करना। मैं खुद चाहती हूं कि तुम्हारी दुकान चलती रहे। यह तुमने FIR का काम कर रखा है। तुम्हारे यहां NRX (एंटीनाकोटिक्स) भी रखा है। तू चाहता है कि मैं डर कर सौदा करूं। काम शुरू करना है ना अपना। तो मेरे साथ यह बनियागिरी मत कर। बनिया नहीं हूं। अगर तू इमीडेटली करेगा तो मैं तेरी रिपोर्ट लगा दूंगी। वरना फिर तू जाने। जितना सागर ने किया है उतने लाकर दे दो।

वही निरीक्षण के दौरान निधि पांडेय किसी सागर नाम के व्यक्ति का नाम भी ले रही है। जिससे वह निरीक्षण के दौरान पहले घूस ले चुकी है। वही इंस्पेक्टर के डराने और धमकाने के बाद मेडिकल स्टोर संचालक इंस्पेक्टर के कर्मचारियों के साथ घर पैसे लेने के लिए चला जाता है। जिसके बाद वह वापस आता है। तब इंस्पेक्टर का कर्मचारी बताता है कि मैडम यह कह रहा है कि घर पर 10000 रुपये रखे हैं और वह भी मेरी बहन के हैं। घूस के रुपये मौके पर न मिलने से नाराज इंस्पेक्टर मेडिकल स्टोर संचालक से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए कहती है। वहीं अब ड्रग इंस्पेक्टर की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Share This Article
Exit mobile version