फिरोजाबाद: अटेवा की बैठक आयोजित, पेंशन पर हुई चर्चा

2 Min Read
#image_title
अटैवा पदाधिकारी

फिरोजाबाद। अटेवा पेंशन बचाओ मंच फिरोजाबाद के बैनर तले ब्लॉक शिकोहाबाद में एक आवश्यक मीटिंग आदर्श जनता विद्यालय मोहम्मदपुर बैरई पर आयोजित हुई । जिसमें अटेवा /एन एम ओ पी एस के आगामी कार्यक्रम एक अक्टूबर को पेंशन शंखनाद रैली दिल्ली की तैयारी को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई साथ ही शिकोहाबाद ब्लॉक कार्यकारणी का विस्तार किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विजेंद्र सिंह यादव जी द्वारा की गयी।

जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज ने बताया कि पुरानी पेंशन आज देश के सबसे ज्वलन्त मुद्दों में शुमार है इसके लिए पूरे देश का शिक्षक और कर्मचारी लामबंद है और Nmops के बैनर तले एक अक्टूबर को दिल्ली में विशाल जन समूह एकत्रित होने जा रहा है। 
डॉ सहदेव सिंह चौहान ने कहा की पुरानी पेंशन हमारे लिए जीवन और मरण का प्रश्न है इसके लिए हम 2024 चुनाव से पहले अपनी पूरी शक्ति लगा देंगे और इस मुद्दे को हल कराकर रहेंगे।  सुनीता यादव जिला सह संयोजका महिला प्रकोष्ठ ने बताया कि मातृ शक्ति पुरुषों के साथ इस आंदोलन में कदम से कदम मिलाकर खड़ी है और दिल्ली कार्यक्रम में इतिहास रचने को तैयार है।

इस मौके पर पारुल सिंह राना ब्लॉक सहसंयोजिका ,विनय यादव जिला प्रवक्ता,हरवीर सिंह,प्रमोद कुमार,राकेश कुमार,आत्म प्रकाश,प्रदीप कुमार,शैलेश यादव,नीतू यादव,रुचि ठाकुर,प्रतीक्षा यादव,साहित्य प्रकाश,रघुनंदन सिंह,सुनील कुमार, विनोद कुमार,गिरजेश चंद्र यादवआदि लोग उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कृष्णज ने विमल यादव जी एवं विनोद यादव साहित पूरी टीम की प्रशंसा की आज की मीटिंग आयोजित कराने के लिए आभर व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन गौरीशंकर बिंद जिला कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version