उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले के नहटौर थाना क्षेत्र में एक विवादित भूमि पर कब्जे कराने गई राजस्व विभाग और पुलिस टीम का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठियां फटकार दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव करते हुए पुलिस को दौड़ा दिया। किसी तरह दोनो टीमों ने भागकर अपनी जान बचाई।
दरअसल, धामपुर मार्ग पर नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरमनगर में खसरा नंबर 68 के पूर्व में दो आदमियों को पट्टे आंवटित किए गए थे। राजस्व विभाग की टीम ने करीब एक माह पूर्व पैमाइश करते हुए पट्टों की भूमि को छोड़कर बाकी भूमि पर पंचायत घर बनने की अनुमति दे दी थी। आज सोमवार को उक्त भूमि पर कब्जा कराने के लिए राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। ग्रामीणों ने उक्त भूमि को ग्राम समाज की बताते हुए विरोध करना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों के विरोध करने पर पुलिस ने लाठी फटकारते हुए उनको खदेड़ दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या ग्रामीण इकठ्ठा होकर आ गए और पुलिस से भीड़ गए। ग्रामीणों ने पथराव व बोतले फेंकनी शुरू करते हुए पुलिस और राजस्व टीम को दौड़ा दिया।पुलिस के जाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बनाई गई नींव को उखाड़ दिया और ईंट उठाकर ले गए। पुलिस ने ग्राम प्रधान पति सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।