खतौली में गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने भाजपा प्रत्याशी को 22 हजार वोटों से हराया, घोषणा का इंतजार

1 Min Read

संवाददाता: सलीम फारूकी

गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा पर हुए उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को 22 हजार वोटों से हरा दिया। भाजपा 2017 और 2022 के चुनाव में जीत के बाद यह उपचुनाव हार गई। 27वें राउंड का परिणाम जारी होते ही मतगणना स्थल पर रालोद नेताओं का जमावड़ा लग गया है। गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया को 97071 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी  सैनी को 74906 वोट मिले। इस तरह रालोद प्रयाशी मदन भैय्या  22165 वोट से विजयी हुए हैं।

रालोद प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वंदी पर शुरू से ही बढ़त बनाए रखी जो 16 राउंड तक आते आते 11 हजार तक पहुंच गई। 20वें राउंड में गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या ने भाजपा प्रत्याशी पर 13 हजार से ज्यादा की बढ़त बना ली। 20वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी मतगणना स्थल से निकल गई। 27वें राउंड में मदन भैय्या 22165 वोटों से आगे निकल गए। मदन भैय्या को 97071 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को 74906 वोट मिले। हालांकि अभी जीत कीऔपचारिक घोषणा बाकी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version