ठाकुर के मरने से अखिलेश यादव को चैन पड़ गया होगा, एनकाउंटर में मारे गए अनुज सिंह के पिता का छलका दर्द

3 Min Read

सोमवार सुबह सुल्तानपुर ज्वेलरी शॉप में पड़ी डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के मारे जाने को लेकर मृतक के पिता ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा है कि सपा प्रमुख की आत्मा को शांति मिल गई होगी। एनकाउंटर में एक ठाकुर मारा गया, अब अखिलेश को चैन पड़ गया होगा। मृतक अनुज सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की मर्जी है वह जैसा चाहे वैसा कर सकती है। वहीं अखिलेश यादव ने अजय के एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार को घेरा है और आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लिया जा रहा है.

दरअसल, 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ज्वेलरी शॉप में दिन दहाड़े डेढ़ लाख की डकैती डाली गई थी। 5 सितंबर को इस मामले में पहला एनकाउंटर हुआ था, जिसमें मंगेश यादव के मारे जाने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि जाति देखकर मंगेश यादव की जान ली गई है, जबकि अन्य लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गई है। अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर राजनीति शुरू हो गई थी, नेताओं का मंगेश यादव के घर पहुंचना शुरू हो गया था।

सोमवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अनुज सिंह के पिता धर्मराज सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई होगी क्योंकि अब एनकाउंटर में एक ठाकुर मारा गया है। धर्मराज सिंह ने कहा है कि जिन बदमाशों के खिलाफ 35 से 40 मुकदमे दर्ज हैं उनको एनकाउंटर में नहीं मारा जा रहा है लेकिन मेरे बेटे अनुज जिसके ऊपर सिर्फ गुजरात के सूरत में केस दर्ज था उसे एटीएस द्वारा एनकाउंटर में मार गिराया गया है।

अनुज सिंह के एनकाउंटर पर सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसापी है। हिंसा और रक्त से यूपी की छवि को धूमिल करना प्रदेश के भविष्य के विरुद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे। यूपी की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने अनुज प्रताप सिंह के एनकांउटर को फर्जी बताते हुए कहा कि पहले यादव मारा गया और अब ठाकुर, एसटीएफ ने  हिसाब बराबर कर दिया है।

Share This Article
Exit mobile version