दिव्यांग MBBS की छात्रा के साथ गोरखपुर एम्स में सिक्योरिटी गार्ड ने की छेड़छाड़, मेडिकल स्टूडेंट बैठे धरने पर

Pankaj Sharma
2 Min Read

गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर में सुरक्षा गार्ड ने दिव्यांग एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ की। घटना शुक्रवार रात 10 बजे की है। गेट नंबर 4 पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने परिसर में प्रवेश कर रही छात्रा का हाथ पकड़कर झाड़ियों में ले जाने का प्रयास किया। मेडिकल छात्रों ने गार्ड को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बीच अन्य सुरक्षा गार्डों ने आरोपी गार्ड को भगा दिया। धरने पर बैठे छात्रों को पुलिस और एम्स प्रशासन ने शांत कराया।

एम्स परिसर में आए दिन कोई न कोई विवाद सामने आता रहता है। अभी तक तो मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ आपराधिक घटनाएं होती रहती थीं, अब एमबीबीएस छात्राएं भी सुरक्षित नहीं हैं। गेट नंबर 4 पर अक्सर नर्सिंग छात्राएं आती-जाती रहती हैं।

पीड़ित छात्रा का आरोप है कि जब वह इस गेट से अंदर प्रवेश कर रही थी, तो गेट पर खड़े गार्ड ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। वह उसे झाड़ियों की ओर खींचकर ले जाने का प्रयास करने लगा। सूचना मिलते ही मेडिकल छात्र एकत्र हो गए। वे गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

वे परिसर में ही धरने पर बैठ गए। एम्स के उपनिदेशक प्रशासन भी मौके पर पहुंचे। छात्राओं को समझाया गया और इसके बाद हंगामा शांत हुआ। इस मामले में एक छात्रा ने एम्स थाने में तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस ने देर रात आरोपी को पिपराइच इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

एम्स के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। गार्ड को नौकरी से हटाया जाएगा। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि एम्स में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article