How to make Aadhaar card for small children? छोटे बच्चों का आधार कार्ड ( Aadhar card) बनवाना हर किसी के लिए बड़ी चुनौती होता है। माता-पिता को कई दिन तक बच्चों के साथ लाइन में लगना पड़ता है‚ तब जाकर कहीं आधार कार्ड बन पता है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने एक खास सुविधा की शुरुआत की है जिसका उपयोग करके आप आसानी से अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है‚ आधार कार्ड बनाने वाले खुद आपके घर आकर आपके बच्चे का आधार कार्ड बनाकर जाएंगे। इसके आपको क्या करना है‚ आगे ध्यान से समझ लें।
इस सर्विस का नाम आधार डोर टू डोर सर्विस (Aadhaar door to door service) है। सबसे पहले इसके लिए आपको गूगल पर जाना होगा। यहां आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) (https://www.ippbonline.com/web/ippb/ippb-customers) सर्च करना होगा। यहां आपको सबसे ऊपर दिखाई देने वाली वेबसाइट खोलनी होगी। यहां आपको क्लिक करना हाेगा‚ फिर आपको सर्विस रिक्वेस्ट वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ippb-customers पर क्लिक करना होगा। अब यहां आपके सामने एक नया टैब खुलकर आएगा। जहां आपका बहुत सारे आइटम देखेंगे यहां पर आपको नीचे CHILD AADHAAR ENROLLMENT पर क्लिक करना है। यहां पूरा फॉर्म में आपके सामने खुलकर आएगा।
यह फार्म आपको भरना होगा‚ जिस बच्चे का आधार कार्ड आपको बनवाना है उस बच्चे की डिटेल यहां दर्ज करनी होगी। उसके बाद नीचे सबमिट के बटन पर आपको क्लिक करना होगा। मजे की बात यह है कि इसके लिए आपको किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है। आप के फॉर्म सबमिट करने के 1 सप्ताह के भीतर आपके द्वारा डाले गए फोन नंबर पर आधार एजेंट आपको कॉल करके आपके घर पर आएगा। इसके बाद आपके बच्चे का आधार कार्ड बना करके चला जाएगा। जानकारी अच्छी लगी हो तो पोस्ट शेयर जरूर करें ताकि और लोग भी इसका लाभ उठा सकें।