शामली: नकली करेंसी मामले में पुलिस ने खंगाला सर्राफा का मकान खंगाला, एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

3 Min Read
जांच के लिए पहुंची टीम
जांच के लिए पहुंची टीम

शामली। दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने कैराना में एक बार फिर सर्राफा व्यापारी के यहां छापामारी की है। इस दौरान आरोपी सर्राफा व्यापारी के मकान को खंगाला गया, जहां से आरोपी की एक दिन पूर्व ही गिरफ्तारी हुई थी। टीम फिलहाल कैराना में डेरा डाले हुए हैं। बताया जा रहा है कि नकली करेंसी को लेकर यह छापेमारी चली जिसके बाद टीम जाली करंसी के आरोपी को अपने साथ लेकर वापस लौट ग ई ।

लग भग ढाई घंटे तक चली पूछताछ।

दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने एम दिन पूर्व कैराना नगर के मौहल्ला पुराना बाजार निकट जामा मस्जिद एक मकान पर छापेमारी की थी। जहां से नकली करेंसी के मामले में सर्राफा व्यापारी इरशाद उर्फ भूरू को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा आरोपी से पूछताछ के बाद नगर में ही मौहल्ला खैलकलां काजी का बाग में छापेमारी करते हुए। फरीद अंसारी को भी हिरासत में ले लिया गया था।

दोनों को लेकर टीम दिल्ली रवाना हो गई थी। जहां से फरीद अंसारी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। जबकि इरशाद उर्फ भूरू के खिलाफ नकली करेंसी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। शुक्रवार को एक बार फ़िर दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम कैराना पहुंची,जहां टीम ने आरोपी सर्राफा व्यापारी के मोहल्ला पुराना बाजार जामा मस्जिद के निकट स्थित मकान में सर्च ऑपरेशन चलाया बताया जा रहा है कि मकान के अंदर से नकली नोट मिलने की संभावना है।

फिलहाल टीम कैराना में डेरा डाले हुए हैं। ताज़ीम की गिरफ्तारी पर जुड़े हैं कैराना के तार- दिल्ली स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया है कि गत बुधवार की रात कैराना निवासी ताज़ीम को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे। पूछताछ में आरोपी ताजी़म ने कैराना निवासी इरशाद उर्फ भूरू का नाम नकली नोटों को सप्लाई करने के बारे में बताया था। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इरशाद उर्फ भूरू को गिरफ्तार किया है। सर्च ऑपरेशन के पश्चात टीम आरोपी को लेकर चली गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version