धनतेरस के दिन बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

2 Min Read

धनतेरस के दिन एक बड़े सड़क हादसे में राजस्थान के सीकर जिले में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 34 लोगों घायल हुए हैं। इसमें से कई लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर सीकर जिले के कलेक्टर मौके पर पहुंचे हैं। हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। घायलों को देखते हुए अभी मृतकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है।

मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस पुलिया की दीवार से टकरा गई जिससे बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में बस में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव भी मौके पर पहुंचे। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि, सीकर में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं।

Share This Article
Exit mobile version