कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या‚ सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी पापा इस बार भी नही हो पाएगा मेरा सिलेक्शन

2 Min Read

कोटा। राजस्थान के कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है. कोटा के कुन्हाड़ी लैंडमार्क सिटी स्थित हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने अपनी जान ले ली. छात्र जिस हॉस्टल में रहता था वहां एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं थी. पुलिस ने फिलहाल शव को कोटा MBS अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है. इस साल कोटा में छात्र आत्महत्या का ये 9वां केस है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक सुमित कुमार हरियाणा के रोहतक का रहने वाला था. उसकी उम्र 20 साल थी. वह कोटा स्थित लैंडमार्क इलाके की उत्तम रेजीडेंसी में रह रहा था. बीते 1 साल से सुमित कोटा में रहकर कोचिंग ले रहा था. रविवार, 28 अप्रैल को जब उसने पेरेंट्स का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने इसकी जानकारी हॉस्टल वार्डन को दी. इसके बाद कमरे का गेट तोड़ा गया तो स्टूडेंट का शव मिला.

छात्र को 5 मई को देनी थी परीक्षा

रात करीब 9 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के परिजनों को उसकी मौत की जानकारी दी. उसने मृतक छात्र के शव को महाराणा भूपाल सिंह (MBS) अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उसके परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, और उसके बाद में आगे की कार्यवाही की जाएगी. मृतक सुमित को 5 मई को NEET यूजी 2024 परीक्षा देनी थी. वो पहले भी नीट की परीक्षा दे चुका है.

इस साल कोटा में 9 कोचिंग छात्र अपनी जान दे चुके हैं. वहीं साल 2023 में 29 छात्रों ने सुसाइड किया था. NEET और JEE की तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या के पीछे का कारण मानसिक तनाव सामने आया है. प्रशासन के गाइडलाइन जारी करने के बाद भी भी छात्रों की आत्महत्याएं रुक नहीं रही हैं.

Share This Article
Exit mobile version