पंजाब: लुधियाना में गैस लीक से एक ही परिवार के पांच लोगो सहित 11 की मौत, 12 बेहोश, CM ने जताया दुःख

3 Min Read
#image_title
बेहोश हुए लोग

पंजाब के लुधियाना शहर के ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में बने मिल्क बूथ में रविवार सुबह गैस लीकेज से एक ही परिवार के 5 लोगो सहित 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 महिलाओं और 4 पुरुषों समेत 2 बच्चे शामिल हैं। लुधियाना की एसडीएम स्वाति ने बताया कि गैस रिसाव के बाद 12 लोग बेहोश हो गए। घटना के बाद पुलिस, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव और राहत कार्य शुरू किया। पंजाब सीएम भगवंत मान ने गैस लीक से हुई मौतों पर दुख जताया है।

लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में बने इसी मिल्क बूथ के पास रिहायशी इलाके में बनी एक बिल्डिंग के 300 मीटर के दायरे कई लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं। आसपास के घरों और ढाबों के लोग भी बेहोश हुए हैं। क्षेत्रीय विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इस इमारत में मिल्क बूथ खुला हुआ था और जो भी सुबह यहां दूध लेने गया वह बेहोश हो गया। हादसे के बाद प्रशासन ने ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि इलाके में किस गैस का रिसाव हुआ और इसकी वजह क्या है।

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि घटना वाली इमारत से सभी लोगों को निकाला जा चुका है।प्रशासन ने इमारत के आसपास एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सीवर में तेजाब की वजह से ऐसा हो सकता है या अंदर किसी कैमिकल की मौजूदगी इस गैस की वजह हो सकती है। हालांकि जांच के बाद ही औपचारिक तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

NDRF की टीम मास्क पहनकर इमारत तक जाने की कोशिश कर रही है। इलाके में रहने वाले कपिल कुमार नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनके परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। कपिल ने बताया कि जब गैस लीक हुई, उस समय परिवार के लोग सो रहे थे। उसी दौरान गैस के असर से उनकी मौत हो गई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक की घटना बेहद दुखदायी है। पुलिस, प्रशासन और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version