मेरठ। जानी थानाक्षेत्र के कस्बा सिवाल खास में बेखौफ चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखी नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने सिवाल खास चौकी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
कस्बा सिवाल खास निवासी गुलसनोवर पुत्र यूसुफ अली ने सिवाल खास चौकी पर दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की देर रात करीब तीन बजे तीन अज्ञात चोरों ने दुकान को निशाना बनाते हुए शटर को तोड़कर गल्ले में रखे दो दिन की दुकानदारी के रुपए चोरी कर लिए। चोरों द्वारा अंजाम दी गई वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वहीं दूसरी चोरी संतोष सिंह पुत्र दीप सिंह निवासी सिवाल खास वार्ड नंबर 13 की दुकान का ताला तोड़कर हुई। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग से जुड़े लोगो में इस घटना के बाद दहशत है और बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की गई है। खबर लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। चौकी प्रभारी विजय चौहान का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा किया जायेगा।
नीरज गोला‚ संवाददाता