मेरठ में रिटायर दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या‚ एयरटेल में था इंजीनियर

4 Min Read

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस के रिटायर दरोगा के जवान बेटी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक के दोस्त चाय पिलाने के बहाने उसे घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद सरेआम उसे लाठी, डंडे और चाकूओं से पीटकर मार डाला। घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा आपसी विवाद का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दोस्त पहले घर से बुलाकर ले गए

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए

मेडिकल थाना क्षेत्र के जाग्रति बिहार में रहने वाले रिटायर दरोगा प्रमोद त्यागी ने पुलिस को तहरीर दी है। प्रमोद त्यागी ने बताया कि उनका बैटा विमल त्यागी उर्फ शैंकी उम्र 40 साल जो एयरटेल में इंजीनियर है उसकी हत्या कर दी गई है। बताया कि रविवार रात विमल को उसके दोस्त गौरवत तेवतिया और नीरज राठी घर से बुलाकर न्यूटिमा अस्पताल के पास चाय की दुकान पर ले गए।

न्यूटिमा अस्पताल के पास की वारदात

पिता ने देखा बेटे को पिटते हुए फिर बचाया

चाय की दुकान पर पहले से संजय मानपुर, सुनील फौजी मौजूद थे। ये दोनों लोग मेरे बेटे विमल से रंजिश रखते हैं। इनका पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। ये दोनों लोग मिलकर वहां विमल से गालीगलौज करने लगे। तभी वहां खड़े संजय मानपुर ने इस गालीगलौज के दौरान अपने भाई मोनू, भांजे विशाल और सागर सहित और लड़कों को फोन करके वहां बुला लिया।

लाठी, डंडे और चाकूओं से किए ताबड़तोड़ वार

देखते, देखते वहां तमाम लड़के जुट गए। सभी लड़कों ने एकजुट होकर विमल पर लाठी, डंडे, चाकूओं से हमला कर दिया। उसे वहीं सड़क पर बुरी तरह गिराकर पीटा। प्रमोद ने बताया कि जब ये लोग बेटे को मारपीट रहे थे तभी मैं अपने दोस्त ब्रिजेश के साथ दवाई लेने न्यूटिमा अस्पताल की ओर जा रहा था। हमलोगों ने वहां देखा कि ये लोग मेरे बेटे को पीट रहे हैं। तो हम लोगों ने मिलकर शोर मचाया।

दवा लेने गए पिता ने देखा तो बचाया

हमारा शोर सुनकर आरोपी वहां से भाग गए। इसके बाद हम लोग मिलकर खून से लथपथ विमल को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। अब पुलिस ने घरवालों की तहरीर पर संजय, मोनू, विशाल, सागर, सुनील फौजी 5 नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

परिजनों ने बताया कि मृतक विमल की 3 साल पहले दूसरी शादी हुई थी। कोई बच्चा नहीं है। इससे पहले एक बार विमल की शादी हो चुकी थी लेकिन डिवोर्स हो गया। अब यह दूसरी शादी हुई थी। विमल अपनी कंपनी में काफी होनहार इंजीनियर था। घरवालों ने बताया कि पैसों को लेकर उनका संजय और दूसरे लोगो ंसे विवाद था, जिसके तहत उन्होंने बेटे की हत्या कर दी है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि रविवार देर रात मेडिकल पुलिस को सूचना मिली थी कि न्यूटिमा अस्पताल के पास एक युवक के साथ मारपीट की गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article
Exit mobile version