मेरठ। फरीदाबाद से हरिद्वार घूमने जा रहे 2 युवको को तेज रफ्तार कार ने कुचला

2 Min Read

मेरठ में परतापुर एनएच-58 पर बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार ने 2 दोस्तों को कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों 50 मीटर तक कार के साथ घिसटते चले गए। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

दोनों दोस्त अपने तीन दोस्तों के साथ कार से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। सीओ दौराला शुचिता सिंह ने बताया कि आरोपियों की कार के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

फरीदाबाद की एनआईटी स्ट्रीट कालोनी के रहने वाले विनोद कुमार भाटिया (50) और राजीव उर्फ बंगाली (45) सोनू, शारदा और बंटी पांचों दोस्त छुट्‌टी के चलते हरिद्वार घूमने के लिए निकले थे। मेरठ में परतापुर बाईपास पर सुबह करीब 4 बजे सुखदेव ढाबे पर खाना खाने रुके थे। विनोद और राजीव सड़क किनारे खड़े थे।

मृतक राजीव उर्फ बंगाली।
मृतक राजीव उर्फ बंगाली।

सड़क किनारे खड़े थे, 200 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गई कार इसी बीच दिल्ली की तरफ से तेज स्पीड में आई कार ने दोनों को टक्कर मार दी। दोनों काफी दूर तक घिसटते चले गए। दोनों की मौके पर मौत हो गई। तेज स्पीड कार आगे जाकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे लोग कार को छोड़कर फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची कंकरखेड़ा पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर आरोपियों के बारे में पता किया जा रहा है। आसपास लगे CCTV की फुटेज भी चेक की जा रही है।

मृतक विनोद भाटिया।

विनोद के हैं दो छोटी बच्ची विनोद कुमार भाटिया की फरीदाबाद कोतवाली के पास चाय की दुकान है। परिवार में पत्नी पूनम, 7 साल की बेटी जानवी और 11 साल की बेटी है। राजीव उर्फ बंगाली अविवाहित था। वह कैंटर चलाता था। पुलिस और दोस्तों ने परिजनों को मौत की सूचना दी तो कोहराम मच गया।

Share This Article
Exit mobile version