मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 75 में पड़ने वाले इलाके की समर गार्डन शानदार कॉलोनी में पिछले 4 दिनों से लाइट ना आने के चलते लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पानी से लेकर अन्य चीजों का अभाव हो चुका है।
गर्मी की वजह से लोग परेशान है इसी के चलते देर रात करीब 10:00 बजे लोगों ने हंगामा कर दिया। कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ भी मुन्ना नाम के बिजली कर्मचारी ने अभद्रता की। बिजली कर्मचारी ने दावा किया जब तक वह नहीं चाहेगा तब तक इलाके में लाइट नहीं आएगी।
स्थानीय पार्षद दिलशाद सैफी भी मौके पर मौजूद रहे‚ लोगों ने पार्षद को भी खरी-खोटी सुनाई लेकिन अभी तक भी बिजली की व्यवस्था ना होने के चलते गर्मी के वजह से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सवाल यह भी बनता है कि अब तक इस इलाके में आकर विद्युत विभाग ने बिजली आपूर्ति सुचारू क्यों नहीं कराई है।