मेरठ/किठौर: स्कूटी में तमंचा रखने के मामले में एसएसपी ने तीन सिपाहियों को किया सस्पेंड

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

मेरठ: किठौर पुलिस द्वारा एक प्लम्बर की स्कूटी में तमंचा रखकर उसको फंसाने के मामले में मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा एक्शन लेते हुए तीन सिपाहियो को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने किठौर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी चौबे सिंह, आरक्षी चालक अनिल कुमार और आरक्षी ओमवीर सिंह को सस्पेंड करते हुए इनके खिलाफ पूरे मामले में जांच बैठाई है। तीनों पुलिसकर्मियों पर पूरे मामले को सीनियर्स से छिपाने का आरोप है।

मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

दरअसल किठौर थाना क्षेत्र के राधना गांव निवासी फिरोज प्लंबर के कार्य करता है। गत दिन फिरोज ने मेरठ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि किठौर थाने के तीन पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे और उसकी मां से स्कूटी की चाबी मांगी। फिर स्कूटी में चुपचाप खुद ही तमंचा रखकर वीडियो बना लिया।पुलिसकर्मी उसकी स्कूटी को रात के अंधेरे में सीज कर थाने ले आए। फिरोज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसको एनकाउंटर करने की धमकी दी और स्कूटी छोड़ने के लिए दलाल के जरिए 50 हजार रुपए वसूलने के बाद स्कूटी वापस की। पीड़ित ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी थी।

पीड़ित की शिकायत और CCTV के आधार पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मामले की जांच के आधार पर किठौर थाने पर तैनात तीन पुलिसकर्मी चौबे सिंह, ओमवीर सिंह, अनिल कुमार को निलंबित कर दिया। इन तीनों पुलिसकर्मियों ने स्कूटी से अवैध शस्त्र बरामद करने की जानकारी सीनियर अफसरों को नहीं दी। पूरे मामले में लापरवाही बरतकर पुलिस की छवि को खराब किया है। कप्तान ने तीनों को सस्पेंड कर इनके खिलाफ पूरे मामले में जांच बैठाई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply