Meerut: चुनाव हारने पर भी 5 साल से लगातार कर रहें हैं लोगों की सेवा: गिरीश मथुरिया

2 Min Read

मेरठ में 11 मई को नगर निगम चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी प्रत्याशी जी तोड़कर मेहनत कर रहे हैं।  वार्ड नंबर 46 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी गिरीश मथुरिया भी चुनाव मैदान में हैं, जिनको वार्ड की जनता से भारी समर्थन मिल रहा है। गिरीश मथुरिया इससे पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ हैं, हालांकि वह बहुत ही कम वोटों से चुनाव हार गए थे।

लेकिन चुनाव हारने के बावजूद भी वह अपने वार्ड के लोगों की सेवा करने में लगे रहे। वो लोगों के बीच जा- जाकर उनके दुख- सुख में शामिल होते रहे। यही कारण है कि इस बार वार्ड की जनता का उन्हे भरपूर सहयोग मिल रहा है। उनका कहना है कि जीत मिले या हार‚  लेकिन मिले सबका प्यार और सेवा का अधिकारं  मथुरिया ने कहा की मैं पिछले कई वर्षों से लोगों के बीच में बना हुआ हूं‚  मेरे वार्ड के लोगों का मुझे तन- मन से भरपूर सहयोग मिल रहा है। हमारे संवाददाता ने भी गिरीश मथुरिया को लेकर क्षेत्र के कुछ लोगों से बात की।

सभा में माैजूद लोग

गिरीश मथुरिया के साथ वार्ड के जिम्मेदार एंव सम्मानित व्यक्ति कल्याण सिंह राणा का भरपूर समर्थन है।  उनका कहना है कि गिरीश बहुत ईमानदार और सम्मानित प्रत्याशी है‚ जो लोगों की हमेशा सेवा करते आए हैं।

इस दौरान कृष्ण पाल सिंह राणा, देवी दयाल, गोविंद कुमार, जितेंद्र शर्मा, सुभाष सिंह, हरकिशन, टीटू पंडित, रमेश कुमार, देवी प्रसाद, श्री दत्त शर्मा, बिट्टू गोपाल, अनुज गोयल, चंदन बिष्ट,रमेश गुप्ता,रमेश चंद बैंक वाले,हरीश आहूजा, आदि मौजूद रहे।

TC गौतम-संवाददाता

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version