मेरठ। गोकशी नही रोक पाने पर पूरी चौकी सस्पेंड‚ SSP ने की कार्रवाई

1 Min Read

मेरठ में संरक्षित पशु की हत्या के मामले न रोक पाने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बड़ी कार्रवाई की है। सरूरपुर थाना क्षेत्र की खिवाई चौकी का पूरा स्टाफ सस्पेंड कर दिया गया है। मंगलवार को भी चौकी क्षेत्र में संरक्षित पशु की हत्या को लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था।

संरक्षित पशु की हत्या के मामले में हुई कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि मंगलवार को खिवाई चौकी क्षेत्र में संरक्षित पशु की हत्या का मामला सामने आया था। इससे पहले भी उच्चाधिकारियों के कई बार निर्देशित करने के बावजूद क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पाया। चौकी का स्टाफ इसमें विफल रहा। इसी के चलते चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह, रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल नीरज सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र यादव, अमित पंवार और विवेक कुमार कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
अमित तोमर‚ संवाददाता
Share This Article
Exit mobile version