उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में मंगलवार शाम को हुई मुठभेड़ में एक 25 हजार का इनामी शातिर अपराधी ढेर हो गया। मारा गया बदमाश जानसठ के बसायच गांव का रहना वाला अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल है। पुलिस अब उसके बचे हुए साथियों की तलाश कर रही है। बादल को डकैती का स्पेशियलिस्ट माना जाता है। बताया जा रहा कि पुलिस ने घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया हैं।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि अजयवीर शातिर अपराधी था। उसने व उसके साथियों ने जिले के ककरौली, मंसूरपुर, नई मंडी व शाहपुर क्षेत्र में डकैती डाली थी। वह अपने साथियों के साथ डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था। वह वर्ष 2009 से अपराध में सक्रिय था। उसके खिलाफ डकैती, हत्या व लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। कई घटनाओं में वह वांछित था।
सोमवार रात शाहपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान वह अपने साथियों के साथ भाग गया था। मंगलवार शाम को पुलिस ने उसको फिर घेर लिया। दोनों तरफ से फायरिंग के दौरान अजय को गोली लग गई। पुलिस उसको लेकर सीएचसी बुढ़ाना ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उसके साथियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं।