इवेंट के बहाने काॅमेडियन सुनील पाल का अपहरण, मेरठ में 24 घंटे रखा बंधक, ऑनलाइन वसूली फिराैती की रकम

3 Min Read
मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को शो कराने के नाम पर दो दिसंबर को अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर आठ लाख रुपये की ऑनलाइन फिरौती वसूली। उन्हें आंखों में पट्टी बांधकर एक घर में रखा गया।
ऑनलाइन ट्रांसफर कराई फिराैती की रकम
फिरौती की रकम शहर से आभूषण खरीदने के बाद ज्वेलर्स के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई। इसके बाद सुनील पाल को छोड़ा गया। मुंबई के सांताक्रुज थाना पुलिस मामला दर्ज किया है। सराफ ने लालकुर्ती थाने में शिकायत दी है। मेरठ एसएसपी ने भी जांच की बात कही है।

हरिद्वार में प्रस्तुति देने आए थे काॅमेडियन
कॉमेडियन सुनील पाल को दो दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसके लिए वह दो दिसंबर को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से आए। आरोप है कि शो कराने वाले पांच-छह आरोपियों ने दिल्ली में उनका अपहरण कर लिया।

अपहरणकर्ता उन्हें कार में लेकर मेरठ आ गए। इस दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बांध रखी थी। जिससे वह कुछ देख नहीं पाए। उन्हें किसी घर में रखकर अपहरणकर्ताओं ने दोस्तों को फोन कराकर ऑनलाइन करीब आठ लाख रुपये सुनील पाल के खाते में मंगवाए।

साढ़े छह लाख के खरीदे आभूषण, काॅमेडियन के नाम से बिल बनवाया

इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने सदर थाना क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से करीब चार लाख रुपये के और लालकुर्ती थाना क्षेत्र के अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपये के आभूषण खरीदे। दोनों ही जगह सुनील पाल के नाम से आभूषण के बिल बनवाए। इसके लिए सुनील पाल के आधार कार्ड और पैन कार्ड दिए। सुनील पाल के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम ज्वेलर्स के खाते में ट्रांसफर कर दी।

फिराैती मिलते ही सड़क पर छोड़कर हुए फरार

सुनील पाल को मेरठ की सड़क पर छोड़कर बदमाश फरार हो गए। अभी तक पुलिस को दो ज्वेलर्स के यहां से ही खरीदारी की जानकारी मिली है। ज्वेलर्स अक्षित सिंघल काे खाता फ्रीज होने और मुंबई पुलिस की कॉल आने पर मामले की जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस अब इस मामले में दो दिसंबर की रात से तीन दिसंबर की रात तक की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

कॉमेडियन सुनील पाल के साथ घटना की जानकारी मिली है। लेकिन मेरठ पुलिस को सुनील पाल या उनके परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। – डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी मेरठ

Share This Article
Exit mobile version