मेरठ में फिर पकड़ा गया पटाखाें का जखीरा‚ SP सिटी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

2 Min Read

मेरठ में एक बार फिर पटाखा गोदाम पर पुलिस ने छापा डाला है। बुधवार दोपहर पुलिस को सदर बाजार और दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा कारोबार चलने की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमें एसपी सिटी के निर्देशन में छापा डालने पहुंची।

दोनों जगहों पर एनजीटी के नियमों के खिलाफ पटाखे बेचते मिले। फुटकर नहीं बल्कि सीधे बॉयर टू रिटेलर पटाखों की खरीद, फरोख्त चल रही थी। पुलिस ने छापा मारकर काफी तादात में रिहायशी इलाके में लाखों रुपए के पटाखे किए हैं।

रिहायशी इलाके में बिक रहे थे पटाखे

मेरठ के थाना सदर बाजार और दिल्ली गेट क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मुखबिर की सूचना पर पटाखों के गोदाम पर पुलिस ने छापा मार दिया। रिहायशी इलाके में लाखों के पटाखे पुलिस ने बरामद किए हैं। यह पटाखे इलाके के लोगों के लिए भी बड़ा खतरा बने हुए थे ।

चोरी छिपे सप्लाई हो रहा था माल

लेकिन चोरी छुपे इसी गोदाम से पटाखे रिटेलर को सप्लाई किया जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों की माने तो एनजीटी की गाइडलाइन के तहत दिल्ली एनसीआर में पटाखे बेचने पर बैन है ।केवल ग्रीन पटाखे को एनजीटी ने मान्यता दी है। लेकिन ग्रीन पटाखे की आड़ में चोरी छुपे बैन पटाखे भी बेची जा रहे हैं। मेरठ पुलिस कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त है और ऐसे में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि इसके पहले भी रोहटा और ब्रह्मपुरी इलाके में पटाखों के गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। अगर कोई पटाखे बेचे तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

Share This Article
Exit mobile version