संकटǃ IT सेक्टर की प्रमुख कंपनी एक्सेंचर अपने 19000 कर्मचारियों को करेगी बाहर

2 Min Read
#image_title

Accenture will lay off employees: वैश्विक मंदी (global recession) की आहट को देखते हुए बड़ी- बड़ी दिक्कत कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरियों से बाहर निकाल रही हैं। इस क्रम में अब एक और बड़ी कंपनी ने भारी संख्या में अपने कर्मचारियों को बाहर करने का ऐलान किया है।  आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी एक्सेंचर (Accenture, a leading company in the IT sector) ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए 19000 कर्मचारियों को कम करने का ऐलान किया है। कंपनी केे इस बयान से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। 

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने नतीजों में सालाना रेवेन्यू ग्रोथ और प्रॉफिट के अनुमानों को भी पहले के मुकाबले कम कर दिया है।  कंपनी ने बताया है कि वह करीब 2.5 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने जा रही है।  यह छटनी अगले 18 महीनों में चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।  जिन कर्मचारियों की छटनी होगी उनमें non-bailable कॉर्पोरेट फंक्शन में शामिल कर्मचारी ज्यादा प्रभावित होंगे।

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान हमने लागत कम करने के लिए अपने ग्रोथ को सुव्यवस्थित और अपने गैर बिल योग्य कॉर्पोरेट कार्यों को बदलने के लिए यह कदम उठाया है।  कंपनी ने कहा है कि यह हमारी कार्रवाई का हिस्सा है।  आपको बता दें कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट‚ अमेजन और फेसबुक जैसी कई बड़ी दिग्गज आईटी कंपनियां अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल चुकी हैं। 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version