New delhi: रविवार सुबह उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में एक बेकाबू कार ने फुटपाथ पर खड़े तीन मासूम बच्चों को रौंद डाला। इस हादसे में तीनों बच्चे घायल हो गए‚ जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए कार चालक 30 वर्षीय गजेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 9:00 बजे हुआ। कार चालक गजेंद्र लीलावती स्कूल के पास पहुंचा‚ तभी वह अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते गाड़ी फुटपाथ पर खड़े तीन बच्चों के ऊपर जा चढ़ी। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घायल बच्चों की उम्र 10 और 6 वर्ष है। इनमें 6 वर्षीय बच्चे की हालत बेहद नाजुक है जिसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 279 और 337 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।