Shamli: पिकअप व सेंट्रो कार की जोरदार भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा गम्भीर

2 Min Read
हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियां
हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियां

कैराना: सेंट्रो कार व आम से भरी पिकअप की भिड़ंत में हरियाणा निवासी कार चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही कार में सवार दूसरे युवक की हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर किया गया। भीषण हादसे के बाद सेंट्रो व पिकअप हाइवे पर पलट गई। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गत मंगलवार की रात्रि हरियाणा के जनपद सोनीपत के गुहाना निवासी मोहित पुत्र पप्पू उर्फ इंद्र अपने साथी मोहित पुत्र राजबीर के साथ सेंट्रो गाड़ी से शामली की ओर जा रहा था। नेशनल हाइवे 709 एड़ी व खटीमा राजमार्ग पर स्थित पानीपत बाइपास अंडरपास पर जैसे ही पहुँचे तो गाड़ी में सामने आम से भरे पिकअप में टकरा गई,भीषण टक्कर लगने पर दोनों वाहन सड़क पर पलट गए।

वही सेंट्रो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पिकअप में लदा आम भी सड़क पर बिखर गया। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने सेंट्रो कार में दबे दोनों युवकों को बाहर निकलवाया। जब तक कार चालक मोहित पुत्र पप्पू उर्फ इंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वही उसका साथी मोहित गम्भीर रूप से घायल होने पर तड़पता नजर आया। पुलिस एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी ले गई।

जहां चिकित्सक ने गम्भीर रूप से घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। दूसरी ओर मृतक को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस की ओर से मृतक के स्वजन को सूचना दी गई। जिसके बाद स्वजन में कोहराम मचा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य ने बताया कि मृतक के स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Exit mobile version